पटना में 50 वर्ष पुराने पेड़ों का होगा जियो सर्वे

शहर के 50 साल पुराने पेड़ों का जियो सर्वे होगा और उन्हें हेरिटेज वृक्ष का दर्जा मिलेगा. इन हेरिटेज वृक्षों की एक सूची 15 अगस्त को जारी होगी.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:31 AM

संवाददाता, पटना : शहर के 50 साल पुराने पेड़ों का जियो सर्वे होगा. इसमें उन पेड़ों की उम्र, प्रजाति, ऊंचाई, मोटाई व अवस्थिति का जियो टैग फोटो के साथ विवरण दर्ज किया जायेगा और उन्हें हेरिटेज वृक्ष का दर्जा मिलेगा. इन हेरिटेज वृक्षों की एक सूची 15 अगस्त को जारी हगी और इन्हें वेबसाइट पर भी डाला जायेगा. यह निर्णय बुधवार को पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की हुई 10वीं साधारण बैठक में लिया गया. मौर्यालोक मुख्यालय में हुई बैठक में राज्य द्वारा 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली 10 करोड़ की राशि का इस्तेमाल पर्यावरण संरक्षण के लिए करने का निर्णय लिया गया. इसमें से पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए इस मॉनसून में सभी 75 वार्डो को एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे, जबकि शेष 9.25 करोड़ रुपये का इस्तेमाल फ्लाइओवर के ऊपर व नीचे पेड़ लगाने और सड़क किनारे ग्रीन जोन बनाने में होगा. सीएनजी कन्वर्जन का कार्य अब केंद्र से मिलने वाली छठे वित्त आयोग की राशि से होगा.

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के सभी चार गेट बनेंगे हेरिटेज द्वार

बैठक में मौर्यालोक स्थित नगर निगम के मुख्यालय परिसर के सभी चार गेट को भूत, वर्तमान और भविष्य की थीम पर हेरिटेज द्वार का रूप देने का निर्णय लिया गया. इनमें से तीन गेट बेली रोड पर स्थित हैं, जबकि एक बुद्ध मार्ग पर है.

होगा 50 करोड़ का नया कर निर्धारण

बैठक में 50 एजेंडों पर विचार किया गया, जिनमें अधिकतर को पारित कर दिया गया. इसमें लिये गये अन्य निर्णयों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ नया कर निर्धारण का निर्णय है. नगर आयुक्त ने कहा कि इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से प्रयास किया जायेगा और नगर निगम की टीम लगातार काम करेगी.

बनेंगे 6200 कैचपिट, मैनहोल और उनके ढक्कन

बैठक में शहर को ओपन मैनहोल फ्री बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च कर 6200 कैचपिट, मैनहोल और उनके ढक्कन बनाने का निर्णय लिया गया. बीते दिनों 85 हजार मैनहोल व कैचपिट के सर्वे में टूटे पाये गये थे.

हर वार्ड में पांच सबमर्सिबल पंप

दिल्ली में पेयजल संकट को देखते हुए यहां हर वार्ड मे पांच सबमर्सिबल पंप लगाने का भी निर्णय हुआ, ताकि कहीं बोरिंग फेल पर भी भी जलापूर्ति ठप नहीं हो. बैठक में पुराने वाहनों को फैब्रिकेट कर पांच और पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया.

तीन अंचलों का बनेगा नया भवन, तीन का होगा जीर्णोद्धार

बैठक में नगर निगम के तीन अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्रा व पटना सिटी के नये कार्यालय भवन के निर्माण को मंजूरी दी गयी. तीन अन्य अंचलों बांकीपुर, अजीमाबाद व कंकड़बाग में भवन का जीर्णोद्धार होगा. नगर निगम के वाहनों के लिए तीन वर्कशॉप भी बनेंगे और तीनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मांगे गये. रामाचक बैरिया में नये कचरे के आकलन का भी निर्णय लिया गया.

ये भी अहम निर्णय

1.इस वर्ष दीवाली तक 20 हाइमास्ट लाइट लगेंगी 2.अनुकंपा समिति द्वारा अनुशंसित सात अभ्यर्थियों की नियुक्ति का पद निर्धारण3.आयकर गोलंबर और श्रीकृष्ण नगर चिल्ड्रेन पार्क के सामने साइनेज लगेगा4.विभिन्न अंचलों में डंप जर्जर वाहन व अन्य स्क्रैप की नीलामी होगी

5.हर वार्ड की एक-एक स्लम बस्ती का जीर्णोद्वार कर वहां बिफोर और आफ्टर के तर्ज पर एक-एक सेल्फी प्वाइंट बनेगा.

6.मोबाइल वैन में पानी की टंकी लगाकर उससे गर्म और ठंडा निगम नीर की आपूर्ति होगी7.नंद गोला घाट में विद्युत शवदाहगृह बनेगा8.दशरथा बारहमसिया में तालाब का निर्माण होगा और पीरदमरिया शिव मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण

9.नोट्रेडम स्कूल के पास बन रहे पार्क का नामकरण स्व. नीलेश मुखिया के नाम पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version