पटना वीमेंस कॉलेज में हिंदी और अंग्रेजी कैरोल सिंगिंग में भूगोल की छात्राएं बनीं विजेता

पटना वीमेंस कॉलेज में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कैरोल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी कैरोल प्रतियोगिता से हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:30 PM
an image

संवाददाता, पटनापटना वीमेंस कॉलेज में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कैरोल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी कैरोल प्रतियोगिता से हुई. इस श्रेणी में आठ टीमों ने भाग लिया. जूरी सदस्य फादर जोसी मथायस ने कैरोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये गीत खुशी, शांति, आशा, विश्वास, प्रेम और एकता के प्रतीक हैं. कार्यक्रम के अंत में परिणाम की घोषणा की गयी. पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. इस प्रतियोगिता के जूरी सदस्य रेव फादर जोसी मथायस एसजे डायरेक्टर प्रभात प्रकाशन, सिस्टर एम मृदुला एसी प्रिंसिपल कार्मेल हाइस्कूल और आलोक जॉन डीन नेशनल-इंटरनेशनल कोलैबोरेशन थे.

हिंदी कैरोल प्रतियोगिता के विजेता:

पहला स्थान: कोड 3 (भूगोल)

दूसरा स्थान: कोड 8 (मिश्रित)

तीसरा स्थान: कोड 5 (मनोविज्ञान) और कोड 6 (इतिहास)

अंग्रेजी कैरोल प्रतियोगिता के विजेता:

पहला स्थान: कोड 4 (भूगोल)

दूसरा स्थान: कोड 3 (मिश्रित)

तीसरा स्थान: कोड 2 (इतिहास)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version