संवाददाता, पटना
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. धरना संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दिया गया. तीन सूत्री मांगों में नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, सेवा की निरंतरता एवं ऐच्छिक स्थानांतरण शामिल हैं. साथ ही 2023 में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) के द्वारा जो अवकाश तालिका लागू की गयी थी, ठीक उसी के अनुरूप 2025 की अवकाश तालिका लागू करने की मांग की गयी. शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 नवंबर को स्थानांतरण, पदस्थापन नियमावली को निरस्त करने की सकारात्मक घोषणा की थी, उसके लिए उनको धन्यवाद दिया गया, लेकिन अभी तक विभाग ने किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की है.नियुक्ति तिथि से वेतनवृद्धि का लाभ मिले
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग है कि स्थानीय निकाय में नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वेतनवृद्धि का लाभ देते हुए उनकी वरीयता बरकरार रखी जाये. आज तक नियोजित शिक्षक वेतन की विसंगतियों का दंश झेल रहा है. उसी तरह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त महिला व पुरुष और सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षकों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाये. शिक्षकों की उपस्थिति बनाने में इंटरनेट की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन उपस्थिति बनाने के लिए पुराने नियम को लागू किया जाये. मासिक परीक्षा के अनावश्यक, अव्यावहारिक आदेश को वापस लिया जाये. धरना को संबोधित करने वालों में डॉ संजीव कुमार सिंह (कोसी), प्रो संजय कुमार सिंह (तिरहुत), डॉ अशफाक (सारण), अमरजीत कुशवाहा (माले), संजीव श्याम सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं देववंश सिंह तथा सभी प्रमंडल के अध्यक्ष, सचिव, जिला अध्यक्ष, सचिव, सचिव मंडल एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने धरना में भाग लिया. इसकी जानकारी महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है