30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि वानिकी योजना में किसानों का अनुदान जल्द भुगतान कराएं : प्रेम कुमार

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कृषि वानिकी योजना अंतर्गत किसानों को मिलने वाले अनुदान की राशि का भुगतान यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया है.

संवाददाता,पटना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कृषि वानिकी योजना अंतर्गत किसानों को मिलने वाले अनुदान की राशि का भुगतान यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित कर किया जाये. कार्यक्रम में क्षेत्रीय-जिला स्तर के जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण, आर्द्रभूमि मित्र, इको विकास समितियों के सदस्य तथा संबंधित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया. मंत्री ने शुक्रवार को अरण्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि वानिकी से संबंधित कार्यक्रमों समीक्षा की. मंत्री ने किसानों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की आवश्यकता है.स्वेच्छा से कृषि वानिकी योजना में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कृषि वानिकी योजना अंतर्गत शामिल कृषकों को अनुदान की राशि का भुगतान कार्य कराया जा रहा है. योजना में मुख्यत सागवान, महोगनी, गम्हार, शीशम, खैर आदि के पौधों के रोपण के लिए चयनित लाभुकों को बरसात के मौसम में अपने खेत बगान, मेढ़ पर लगाने के लिए 10 रुपये सुरक्षित मूल्य प्राप्त कर पौधे उपलब्ध कराये जाते हैं. पौधों की देखभाल के लिए कृषकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. तीन वर्षों के बाद 50 प्रतिशत या उससे अधिक उत्तरजीविता रहने पर 60 रुपये प्रति पौधा प्रोत्साहन राशि तथा सुरक्षित मूल्य 10 रुपये का भुगतान करने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें