मसौढ़ी. आम चुनाव के दौरान मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी परेशानी न हो इसका ख्याल अनुमंडल प्रशासन रख रही है. इसे लेकर प्रतिदिन एसडीओ अमित कुमार पटेल अपने स्तर से समीक्षा भी कर रहे हैं. गुरुवार को एसडीओ ने बीएलओ जिन्हें मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप वितरण करने का जिम्मा दिया गया है, उनके साथ समीक्षा की. एसडीओ ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी मतदाता उक्त स्लिप से वंचित न रहे इसका ध्यान रखना है. एसडीओ ने बीएलओ को कहा कि स्लिप देते समय उन्हें एक जून को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान करने का निमंत्रण अनुमंडल प्रशासन की ओर से दें. एसडीओ ने बीएलओ को उक्त कार्य आगामी 20 मई तक निश्चित रूप से पूरा कर लेने को कहा है. एसडीओ ने आम मतदाताओं से अपील कि है कि मतदान से संबंधित जानकारी वोटर हेल्पलाइन नंबर व टोल फ्री नंबर 1950 से भी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है