मोकामा. युवक की हत्या मामले में लापरवाही पर घोसवरी थानेदार लाइन हाजिर
प्रेम प्रसंग में तीन दिन पूर्व 24 वर्षीय युवक प्रशांत की हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप के बाद घोसवरी थानेदार साजिद अख्तर पर गाज गिर गयी.
मोकामा. प्रेम प्रसंग में तीन दिन पूर्व 24 वर्षीय युवक प्रशांत की हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप के बाद घोसवरी थानेदार साजिद अख्तर पर गाज गिर गयी. आला अधिकारी के निर्देश पर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया. बाढ़ एएसपी अपराजिता लोहान ने जानकारी दी कि बीते दिनों प्रेम प्रसंग में युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मारपीट की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की. वहीं युवक की मौत के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर विधि व्यवस्था बिगड़ गयी थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस पर पत्थर फेंके गये थे, जिसमें छह पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे. इस घटनाक्रम में थानेदार की लापरवाही सामने आयी, जिसे लेकर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया. फिलहाल हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर घोसवरी थाना के प्रभार में हैं.