नेचर लाइब्रेरी का तोहफा इसी माह
पटना जू में बन रहे नेचर लाइब्रेरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसी महीने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन होने वाला है.
संवाददाता,पटना
पटना जू में बन रहे नेचर लाइब्रेरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसी महीने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन होने वाला है. यह लाइब्रेरी एनेक्सी के पास में बनी नर्सरी के बगल में बन रही है. नेचर लाइब्रेरी कई मायने में बेहद खास है. यह लाइब्रेरी वन्य जीव प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण होगा. जू प्रशासन ने बताया कि इस लाइब्रेरी को तैयार करवाने में लगभग 8 लाख की लागत आ रही है. नेचर लाइब्रेरी पूरी तरह से असम के बांस से तैयार करवायी जा रही है. लाइब्रेरी में डिस्प्ले लगाया जा रहा है. डिस्प्ले पर पटना जू के अलावा अन्य जू के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस लाइब्रेरी में जंगल, पटना जू, और पर्यावरण से संबंधित किताबें होंगी. स्टूडेंट्स के लिए यहां पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और तरह-तरह के पौधे भी उपलब्ध रहेंगे. उम्मीद है कि उद्घाटन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार मौजूद रहेंगे.नेचर लाइब्रेरी की विशेषताएं :
लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की जानकारी का संग्रह होगा, जिसमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों का समावेश होगा. बैठने के लिए असम के केन बांस से डिजाइनर टेबल कुर्सी बनायी गयी हैं. इसी बांस से इस लाइब्रेरी को तैयार किया गया है, जो इसे एक अनूठा और पर्यावरण-संगत स्वरूप प्रदान करता है. डेढ़ महीने में इसे तैयार किया गया है. नेचर लाइब्रेरी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को भी उजागर करना है. यह लाइब्रेरी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक शैक्षिक और ज्ञानवर्धक स्थल साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है