पटना : चीन के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में तकरार बढ़ते ही जा रही है. चीन के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब वंशवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों तक पहुंच गई है. भाजपा नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर लगातार हमलावर बने हुए. इसी कड़ी में भाजपा के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब जब यह पता चला कि चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दे रहा है, तो यह स्पष्ट हो गया कि डोकलाम के दौरान राहुल गांधी चीन के साथ क्यों खड़े थे और लद्दाख मुद्दे पर पूरी कांग्रेस चीन के साथ क्यों खड़ी है. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार दूसरे दिन गांधी परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि यूपीए के समय प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (पीएमएनआरएफ) का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को दिया गया था. सोनिया पीएमएनआरएफ के बोर्ड में भी थीं और आरजीएफ की अध्यक्ष भी थीं.
इससे पहले गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया था कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन के दूतावास से 3 लाख डॉलर (तब 90 लाख रुपए) मिले थे. इसके बदले फाउंडेशन ने चीन के साथ फ्री ट्रेड को बढ़ावा देने वाली स्टडी करवाईं. उस फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. जबकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी. चिदंबरम ट्रस्टी हैं. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि बताइए, चीन के साथ आपका गुपचुप रिश्ता क्या है. नड्डा ने एमपी में वर्चुअल रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार 2005 में रहना छोड़े और 2020 के सवालों का जवाब दे.