गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा ‘भारत- रत्न’, बिहार चुनाव के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Giriraj Singh News: भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर दी. उन्होंने लालू यादव को निशाने पर लिया और बिहार चुनाव के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 25, 2024 3:05 PM

भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दो सीनियर नेताओं के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है. गिरिराज सिंह ने बुधवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान ये मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे. लालू यादव को निशाने पर लेते हुए गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के शासनकाल की तारीफ की. आगामी बिहार चुनाव 2025 के बाद प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का उन्होंने दावा किया है.

बिहार चुनाव को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?

गिरिराज सिंह ने बुधवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा- ‘बिहार का जो चुनाव 2025 में होने वाला है उसमें किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. लालू जी लाख तुंबाफेरी कर लें. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.’

ALSO READ: बिहार चुनाव में RJD से किनका टिकट फिक्स, किसका कटेगा पत्ता? तेजस्वी यादव ने खुलकर बताया

नीतीश कुमार के कामों की तारीफ, भारत रत्न देने की मांग की

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं उन्होंने लालू यादव के जंगलराज को नहीं देखा. कुव्यवस्था, सड़कें और स्कूलों की जो जर्जर स्थिति थी उसे ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. केंद्रीय मंत्री ने ओडिसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के भी कामों की तारीफ की और कहा कि ऐसे नेताओं को देश में किसी भी पद से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.

बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर भी बोले गिरिराज

गिरिराज सिंह ने इस दौरान बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा उठाया और कहा कि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी खतरा हैं. समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को सरकार और समाज दोनों चिन्हित करे. बांग्लादेशियों को सरकार के हवाले करना चाहिए.ये बांग्लादेशी पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में ही नहीं बल्कि बिहार के तमाम जिलों में ये खतरा हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की सीमा पर बनाए गए अवैध मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए.

Next Article

Exit mobile version