23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता खालिद अनवर ने जेल भेजने की दी चेतावनी तो गिरिराज सिंह भी बरसे, हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बोले…

Bihar News: जदयू नेता खालिद अनवर की चेतावनी का गिरिराज सिंह ने भी जवाब दिया है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर जानिए क्यों गरमायी सियासत...

Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से शुरू होकर अब सीमांचल के जिलों में भ्रमण कर रही है. एकतरफ जहां गिरिराज सिंह जिलों में जाकर हिंदू को संगठित होने और अपने धर्म की रक्षा करने की सलाह दे रहे हैं. खुलकर लव जिहाद व बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत कई मुद्दों पर बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के साथ-साथ जदयू के नेता भी उन्हें खुली चेतावनी देते दिख रहे हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने गिरिराज सिंह को चेताया है. वहीं गिरिराज सिंह ने भी पलटवार किया है.

कटिहार को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं कुछ लोग- बोले गिरिराज

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत कटिहार पहुंचे गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी यात्रा दंगा करने के लिए नहीं, बल्कि दंगा रोकने के लिए है.गिरिराज सिंह ने किहा कि लव जिहाद को रोकने वो सीमांचल आए हैं. लोगों को संगठित रहने की सलाह दी. कहा कि कटिहार को कुछ लोग बांग्लादेश बना देना चाहते हैं. अगर बंटोगे, तो कटोगे. कटिहार के हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है. धन, धरती व धर्म (बेटी) को बचाना है तो एकजुट होना जरूरी है.

ALSO READ: Bihar News: आज पूर्णिया में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा, अररिया और किशनगंज में भी स्वागत की तैयारी

हिंदुओं की आबादी को लेकर जतायी चिंता

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को संगठित करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, तो कई लोगों को पेट दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर, पूर्णिया, अररिया में भी हमारी जनसंख्या गिर गयी है. 1951 की तुलना में भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया व किशनगंज देखें तो हमारे भाइयों व बहनों की आबादी गिरती जा रही है. इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग चार सौ जिले के 1600 स्थान पर दूसरे वर्ग की आबादी बढ़ी है और हमारी कम हो गयी है. अपने लोगों को यही बताने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. ओवैसी व तेजस्वी यादव मुसलमानों को इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकल सकते हैं, तब उनसे कोई सवाल क्यों नहीं पूछता है.

स्वामी दीपांकर महाराज ने भी जतायी चिंता

गिरिराज सिंह ने पूर्णिया पहुंचने पर कहा कि अपने बच्चों को हनुमान चालीसा, गीता एवं रामायण की किताब दीजिये. हनुमान चालीसा का पाठ सिखाइए. अपने बच्चों के जन्मदिन पर केक काटना बंद कीजिए. वहीं गिरिराज सिंह के साथ इस यात्रा में शामिल स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि यह यात्रा किसी दल विशेष का नहीं है. यह यात्रा 100 करोड़ सनातनी हिंदुओं को संगठित करने के लिए है. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध है, जो बहराइच की घटना करता है और आंखें बंद कर लेता है. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध निकली है जो बांग्लादेश में हमारे हजारों भाइयों का नरसंहार करती है और यहां के कथित बुद्धिजीवी बोल नहीं पाते हैं.

जदयू नेता ने दी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि ”मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है. गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता. अगर आपको लगता है कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी. अगर गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. BJP नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है. BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का प्रहार

जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की इस यात्रा का विरोध करते हुए कहा कि मंत्री रहते हुए गिरिराज सिंह ने कोई काम नहीं किया. उन्हें कुछ बोलूंगा तो भूमिहार समाज नाराज होगा. हिंदू की आबादी काफी अधिक है. इन्हें कुछ पता ही नहीं है जो मन में है कन्फ्यूजन पैदा करते हैं. इन्हें कौन बैकअप दे रहा ये पूछना चाहिए. जब ये केंद्रीय मंत्री हैं तो कैसे ये यात्रा निजी हो सकती है. नीतीश कुमार निशाने पर हैं. पूर्णिया सांसद ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने नहीं देंगे.

खालिद अनवर के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार

वहीं खालिद अनवर के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जेल बहुत छोटी बात है. अगर मेरे शरीर में एक बुंद भी खून रहेगा. तबतक ये लड़ाई लड़ता रहूंगा. जिनको मुसलमानों की डोली उठाना है. मंदिरों को तुड़वाना है. बेटियों को लव जिहाद में भगवाना है. लैंड जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद चलवाना है उन्हें मुबारक हो. मेरे साथ जदयू, राजद, कम्यूनिष्ट, भाजपा और कांग्रेस के भी हिंदू हैं. ये यात्रा पार्टी और नेता की नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें