नीतीश कुमार की आरती उतारने की सलाह क्यों दे रहे गिरिराज सिंह? जानिये लालू यादव और राजद को क्या दिलाई याद
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने लालू यादव और राजद को सुझाव देते हुए सीएम नीतीश कुमार की आरती उतारने कह दिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखीसराय पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए भारी मतों से जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई जनाधार है नहीं और राजद गलतफहमी में है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि वे मानते हैं कि राजद को नीतीश जी की आरती पूजन करनी चाहिए, क्योंकि 2015 में जो चुनाव हुआ उसमें उन्होंने राजद को पुनर्जीवन दिया. आज नीतिश जी की थोड़ी भूल के कारण राजद सत्ता में आया और अपने पुराने कारनामों की याद दिला दी. वहीं लालू प्रसाद के पटना आगमन पर बोले कि लालू जी पॉलिटिकल तो अस्वस्थ हैं ही लेकिन मैं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
केंद्रीय मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन की मांग की. इस बीच गत 17 अक्तूबर को शहर सुप्रसिद्ध व्यवसायी साधुशरण सिंह के निधन होने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामनाएं की. मौके पर दिवंगत साधु बाबू के पुत्र कांग्रेस नेता अजय सिंह, सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read: ‘गैंग वाले’ के बाद अब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का जिक्र, तेज प्रताप के निशाने पर कन्हैया और कांग्रेस
गौरतलब है कि बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस बीच सूबे की सियासत गरमायी हुई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब साढ़े तीन साल के बाद रविवार को बिहार लौटे हैं, जिसके बाद प्रदेश का सियासी तापमान और अधिक बढ़ गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan