Giriraj Singh: ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी’, बीजेपी एमपी ने सोनिया गांधी पर भी लगाए गंभीर आरोप

Giriraj Singh: बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर देशद्रोह का आरोप लगाया है.

By Paritosh Shahi | December 9, 2024 6:49 PM

Giriraj Singh: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार को राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के संगठन के साथ जुड़े होने का आरोप है. बताया जाता है कि यह संगठन उस संस्था को भी पैसे मुहैया करता है, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करता है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं. राहुल गांधी यहां पर सोरोस की भाषा और सोरोस राहुल गांधी की भाषा बोलता है. वह भारत का विरोध करने वालों को फंडिंग करता है. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए. टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश को तोड़ने में लगे हैं और राहुल गांधी उसका नेतृत्व कर रहे हैं.’

गिरिराज सिंह ने फारूक अब्दुल्ला पर भी बोला हमला

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा था, ‘भारत पहले अपना घर देख ले. यहां पर मस्जिद तोड़ी जा रही हैं.’ इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यह राहुल गांधी से पूछिए, जिन्होंने कश्मीर में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया. पाकिस्तान से बात करने वाले, आतंकवादियों और पत्थरबाजों का साथ देने वाले फारूक अब्दुल्ला का कांग्रेस ने साथ दिया था. उनसे पूछिए कि फारूक अब्दुल्ला आज ऐसी भाषा क्यों बोलते हैं.’

कांग्रेस का डीएनए देश विरोधी- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘देश की आजादी के बाद से कांग्रेस का डीएनए देश विरोधी रहा है. नेहरू ने गजवा-ए-हिंद का बीज बो दिया था. उन्होंने संविधान के तहत धर्म-परिवर्तन का अधिकार दे दिया. हिंदुओं के धार्मिक शिक्षा का अधिकार खत्म कर दिया और मुसलमानों को दे दिया. उन्होंने ये अधिकार दे दिया कि हिंदू किनारे हटो और मुसलमान धार्मिक शिक्षा के तहत गजवा-ए-हिंद करो. ये बातें कांग्रेस और राहुल गांधी के डीएनए में हैं.’

इसे भी पढ़ें: ‘हम खेत जोतेंगे क्या’, तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद फूट-फूट कर रोने लगे RJD MLA मुकेश रौशन

Next Article

Exit mobile version