कोरोना से जंग : बिहार में लॉक डाउन, गिरिराज सिंह ने कहा- खुद को बचाए,देश को बचाए

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार की जनता से अपील कर कहा है कि सम्पूर्ण मानवता एक अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. खुद को आइसोलेट कर हम इस दुश्मन को परास्त सकते है.

By Rajat Kumar | March 23, 2020 9:59 AM

पटना : चीन और इटली में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. भारत में इससे संक्रमण के मामलों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है और इनमें लगातार वृद्धी हो रही है. भारत में संक्रमण को रोकने के लिए 15 राज्यों ने लॉक डाउन कर दिया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें. इस पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि खुद को बचाए,देश को बचाए.

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार की जनता से अपील कर कहा है कि सम्पूर्ण मानवता एक अदृश्य दुश्मन कोरोना वाइरस से जंग लड़ रहा है. खुद को आइसोलेट कर हम इस दुश्मन को परास्त सकते है. खुद को बचाए,देश को बचाए. बता दें कि रविवार को बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई, जिसके बाद राज्य के मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 मार्च तक बिहार में लॉक डाउन करने की घोषणा की. इस घोषणा का असर पूरे बिहार में सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version