Exit Poll : दिल्ली के एग्जिट पोल से गदगद हुए गिरिराज सिंह, अरविंद केजरीवाल को दी ये सलाह

Exit Poll : गिरिराज सिंह ने केजरीवाल की हार और भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. यह जीत नरेंद्र मोदी की जीत है.

By Ashish Jha | February 6, 2025 2:59 AM

Exit Poll: बेगूसराय. भाजपा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर खुशी का इजहार किया. एक्जिट पोल के नतीजों से गिरिराज सिंह गदगद हैं. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बता रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगभग हार चुके हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो केजरीवाल नहीं बल्कि केजरीवाल का फरेब, केजरीवाल का भ्रष्टाचार और केजरीवाल के झूठ को जनता ने इस चुनाव में नकार दिया है.

केजरीवाल को दी नसीहत

गिरिराज सिंह ने आगे अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि वह जितनी अच्छी और सफाई से एक्टिंग करते हैं उन्हें अब राजनीति छोड़कर फिल्मी दुनिया में चले जाना चाहिए. उन्होंने जितनी सफाई से दिल्ली की भोली-भाली जनता को ठगा है, वादा करने के बाद ना तो दिल्ली की जनता को पानी दिया और ना ही मॉडर्न स्कूल कहीं नजर आ रहे हैं और ना ही दिल्ली में सड़क ही बन पाए हैं.

मोदी को दिया जीत का श्रेय

गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का फरेब अब जनता के सामने आ चुका है. इस चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया है. उन्होंने केजरीवाल की हार और भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. यह जीत नरेंद्र मोदी की जीत है. बहरहाल, 8 फरवरी को काउंटिंग है. इस दिन जब ईवीएम खुलेगा तब ही यह साफ होगा कि दिल्ली में कौन जीत रहा है और किसकी सरकार यहां बनने जा रही है. एक्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते है या गलत यह भी उसी दिन पता चल पाएगा.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Next Article

Exit mobile version