Giriraj Singh: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र की शुरुआत से सदन में सोरोस समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामे का दौर देखने को मिल रहा है. भाजपा ने गुरुवार को सोरोस मुद्दे को लेकर संसद में प्रोटेस्ट शुरू किया है. भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया गांधी और सोरेस का पोस्टर लहराया है. जिस पर लिखा है सोरेस से रिश्ता क्या है सोनिया गांधी जवाब दें. दूसरे पोस्टर पर लिखा है रिश्ता क्या कहलाता है?
राहुल गांधी से भी मांगा जवाब
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी जवाब दें जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है? जॉर्ज सोरोस वो ही है, जो भारत को तोड़ने के लिए देश के खिलाफ बिलियन के बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है. इसलिए सोनिया गांधी जवाब दें. भाजपा ने बीते सोमवार को राहुल गांधी पर भारत को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था. सोरोस हमेशा से कॉन्सपिरेसी थ्योरी के केंद्र में रहे हैं.
कांग्रेस ने किया खंडन
भाजपा का दावा है कि सोरोस और कुछ अमेरिकी एजेंसियां, राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे एक खतरनाक त्रिकोण का हिस्सा हैं. भाजपा का दावा है कि सोनिया और राहुल गांधी के सोरोस से संबंध हैं. सोरोस के संगठन ने जम्मू-कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के विचार का समर्थन किया है. हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों का खंडन किया है.
इसे भी पढ़ें: कैट-1 लाइट सिस्टम से लैस होगा बिहार का यह एयरपोर्ट, कोहरे और धुंध में भी विमानों की होगी लैंडिंग