बिहार में चुनाव से पहले यात्रा पर निकलेंगे एक और नेता, जानिए क्या है मकसद

बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक और नेता यात्रा पर निकलने वाले हैं. प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर निकलेंगे.

By Paritosh Shahi | October 11, 2024 10:47 AM
an image

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं 18 से 22 अक्टूबर तक यात्रा करूंगा. इस यात्रा का नाम ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ होगा. इस यात्रा के अंतर्गत, मैं हिंदुओं को जागरूक करूंगा, क्योंकि राहुल गांधी जैसे नेता हिंदुओं को जातियों के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं, जबकि मुसलमानों की जाति नहीं बताते हैं. ये लोग कोशिश करते हैं कि मुसलमानों का एकतरफा वोट अपने हिस्से में ले लें, इसलिए मैं अब हिंदुओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे, हम लोगों ने पाकिस्तान की स्थिति देख ली, बांग्लादेश की स्थिति देख ली. ऐसे अब हम सभी हिंदू भाइयों-बहनों के लिए समय आ चुका है कि हम एकजुट रहें, ताकि इन लोगों से लड़ सकें. अगर हम आपस में ही विभाजित हो जाएंगे, तो इन लोगों से लड़ना मुश्किल हो जाएगा.”

बिहार में चुनाव से पहले यात्रा पर निकलेंगे एक और नेता, जानिए क्या है मकसद 2

जानिए यात्रा कार्यक्रम

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे, फिर 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया, और 22 अक्टूबर को किशनगंज जाएंगे. बता दें कि जिन जिलों में बीजेपी नेता जायेंगे वो सभी मुस्लिम बहुल जिलें हैं.

अगर बंटोगे तो कटोगे- गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर बंटोगे, तो कटोगे, इसलिए मैं सभी हिंदू भाइयों से यही अपील करता हूं कि वे एकजुट रहें. हमने देख लिया है कि अलग होने का हश्र क्या होता है. लिहाजा हम सभी के लिए यही उचित रहेगा कि हम एकजुट रहें. हम सब जानते हैं कि आजादी के बाद देश के विभाजन के परिणामस्वरूप पाकिस्तान अस्तित्व में आया, जहां हिंदुओं के ऊपर बहुत अत्याचार हुए। वहां हरिजनों को मारा गया. जबरन धर्मांतरण कराया गया.”

हिंदुओं को जगाने का काम करूंगा-गिरिराज सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखकर असहनीय पीड़ा हो रही है. इस बीच, भारत में भी कुछ ऐसे लोग सामने आएं, जिन्होंने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा होगी. यह सुनने के बाद मुझे अत्यंत पीड़ा हुई. इसके बाद, मैंने फैसला किया कि मैं हिंदुओं को जगाने का काम करूं.”

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card: सभी स्कूलों में 30 तक करना होगा आधार अपडेट, शिक्षा विभाग का आदेश

PM Shri: पटना के 31 स्कूल आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Exit mobile version