पांच वर्षों से कथित रूप से अपहृत युवती व किशोरी बरामद
मसौढ़ी. पांच वर्षों से कथित रूप से अपहृत युवती व एक अन्य किशोरी को मसौढ़ी पुलिस ने दो विभिन्न जगहों से सोमवार को बरामद कर लिया.
मसौढ़ी. पांच वर्षों से कथित रूप से अपहृत युवती व एक अन्य किशोरी को मसौढ़ी पुलिस ने दो विभिन्न जगहों से सोमवार को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि थाना के कोरियावां गढ़ निवासी एक युवती 2019 से लापता थी. युवती के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला थाना के हांसाडीह निवासी आर्यन कुमार पर लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि युवती को सोमवार को हासांडीह स्थित आर्यन के घर से बरामद कर लिया गया. मंगलवार को युवती ने न्यायालय में बयान दिया कि हम बालिग हैं और अपनी मर्जी से आर्यन से शादी कर उसके साथ रह रही हूं. न्यायालय ने उसका मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया. बुधवार को युवती को फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा. उसके बाद न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा. वहीं बीते मार्च माह में नगर के एक मुहल्ले से फरार किशोरी को भी उसके घर से बरामद कर लिया गया है. न्यायलय में किशोरी ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां पटना चली गयी थी. कोई अपहरण नहीं किया गया था. गौरतलब है कि किशोरी की मां नहीं है और पिता उसे नहीं रखता है. किशोरी अपने मामा के साथ ही रहती है. मामा ने ही शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया था.