Loading election data...

दानापुर में लव मैरिज के बाद युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई पूरी कहानी

दानापुर में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने दुपट्टे से गले में फंदे डाल कर पंखा से झूल कर खुदकुशी कर ली. मृतका के पास से दो पन्ने का सुसाइट नोट बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 9:45 PM

दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज में शनिवार अहले सुबह एक युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने दुपट्टे से गले में फंदे डाल कर पंखा से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया.

चल रहा था प्रेम प्रसंग 

इशरत परवीन की मां शहनाज खातून ने बताया कि इशरत सबसे बड़ी बेटी थी और स्नातक के पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करती थी. मां ने बताया कि तकियापर निवासी शिव कुमार के साथ इशरत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले शिव कुमार के साथ भाग कर पंजाब चली गयी थी. इसको लेकर स्थानीय थाना में लापता का मामला दर्ज कराया था. पिछले बुधवार को वापस घर लौट आयी थी तो थाना में जाकर पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि अपने स्वेच्छा से पंजाब गयी थी.

फांसी लगाकर दी जान 

युवती के मां ने बताया कि शुक्रवार की रात सभी परिवार एक साथ खाना खाने के बाद सो गये थे. उन्होंने बताया कि अहले सुबह जब करीब पांच बजे उठाकर शौच करने गयी तो इशरत प्रवीन अपनी दो बहनों के साथ सोयी थी. जब शौच कर लौटी तो कमरे से चिल्लाने की आवाज सुन कर गयी तो देखा कि इशरत फांसी के फंदे से झूल रही थी. हल्ला किया तो दोनों बेटियां और मेरे पति आये और इशरत को उतार अनुमंडलीय अस्पताल ले गये.

Also Read: अग्निपथ योजना: बिहार में उपद्रवियों से नहीं कराई जाएगी नुकसान की भरपाई, पटना हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
सुसाइड नोट बरामद 

सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा है कि जिस युवक से प्रेम करती थी वह अच्छा है, लेकिन अपने परिवार के सामने हिम्मत नहीं कर पा रहा है. मैं उससे शादी कर चुकी हूं. मैं उसके बगैर नहीं रह सकती हूं. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version