सड़क पार कर रही बच्ची वैन में फंसी, आठ किमी तक घसीटा, मौत

patna news:खुसरूपुर . रविवार रात को सड़क दुघर्टना में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र निवासी विनय पंडित की छह वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी खुसरुपुर थाना क्षेत्र के हरदासबिगहा गांव स्थित नयाटोला अपने ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने आयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:46 AM

खुसरूपुर . रविवार रात को सड़क दुघर्टना में एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र निवासी विनय पंडित की छह वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी खुसरुपुर थाना क्षेत्र के हरदासबिगहा गांव स्थित नयाटोला अपने ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने आयी थी. जो रविवार रात सड़क पार करने के दौरान फतुहा की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप वैन में बच्ची फंस गयी और चालक गाड़ी को तेजी से भगाता रहा.

इस दौरान पीछे से बाइक सवार लोग बच्ची को बचाने के लिए प्रयास किया और करीब आठ से दस किलोमीटर बाद सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर के पास वैन को पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया.

मौके पर पहुंचे लोगों के सहयोग से जख्मी बच्ची को वाहन से निकाल सीएचसी बख्तियारपुर लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

उधर पुलिस ने वैन चालक को धर दबोचा वहीं वाहन को जब्त कर लिया. घटना के विरोध में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासवीघा के पास लोगों ने सड़क जाम कर दिया, पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा जाम हटवाया.

फतुहा में सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान

फतुहा. रविवार रात पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपर गांव के पास फोरलेन पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर सुकुलपर निवासी स्व रामटहल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत हो गयी.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को ग्रामीणों को समझा सड़क से हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version