पटना में ट्रैक्टर के टक्कर से 3 साल की बच्ची की मौत, लोगों ने ड्राइवर की जमकर की पिटाई

पटना में घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को सीमेंट से लड़े ट्रैक्टर ने सोमवार को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी, इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को बचा लिया और गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई.

By Anand Shekhar | August 26, 2024 6:04 PM

Bihar News: पटना में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. घटना बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड स्थित विशुनपुर पकड़ी गांव की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रही बच्ची तीन वर्षीय श्रेया कुमारी को कुचल दिया. आनन-फानन में लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

लोगों ने खदेड़कर कर ड्राइवर को पकड़ा

घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. गुस्साए लोग ट्रैक्टर ड्राइवर की जान लेने पर आमादा थे लेकिन इस बीच किसी ने बेउर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया तब भीड़ के चंगुल से चालक को बचाकर पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गई. बाद में बेउर थाना ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बढ़ई का काम करने वाले आनंद शर्मा बिशनपुर पकरी सिपारा इलाके में केशव राय के मकान में किरायेदार हैं. वह अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ वहां रहते हैं. सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे सीमेंट लेकर एक ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा था, तभी घर के बाहर खेल रही उनकी 3 साल की बेटी ट्विंकल श्रेया ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. मासूम बच्ची को तुरंत पास के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

समझा-बुझा कर लोगों को कराया गया शांत

पुलिस ने बताया कि गुस्साई भीड़ से ड्राइवर को बचाने के दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं लेकिन ऐसी घटनाओं में ऐसा होता रहता है. मासूम बच्ची की मौत के बाद लोग आक्रोशित थे. समझा-बुझाकर शांत किया गया. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने की भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पटना के गोविंदपुर में वक्फ बोर्ड और ग्रामीणों के बीच विवाद गहराया, 21 डिसमिल जमीन से जुड़ा है मामला

मातम में बदल गई जन्माष्टमी की तैयारी

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम का माहौल है. जन्माष्टमी के दिन जब पूरा परिवार त्यौहार की तैयारी कर रहा था, यह घटना उनके लिए एक भयानक दुःस्वप्न बन गई.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version