18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में इलाज के बाद युवती की मौत, परिजनों का हंगामा

Patna News : पीएचसी बिक्रम में रविवार को अहले सुबह युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित नगरवासियों ने अस्पताल के सामने हंगामा किया.

प्रतिनिधि, बिक्रम

पीएचसी बिक्रम में रविवार को अहले सुबह युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित नगरवासियों ने अस्पताल के सामने हंगामा किया. बाद में डॉक्टर ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया, तो मामला शांत हुआ. असपुरा गांव के संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी नीलू (22 वर्ष) को इलाज के लिए पीएचसी ले गये थे. उसे दस्त, सिर दर्द एवं पेट में दर्द था. ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर प्रमोद कुमार ने चेकअप के बाद दवा दी. कुछ देर के बाद वे बेटी को लेकर घर पहुंचे. थोड़ी ही देर के बाद उसकी हालत खराब हो गयी. दोबारा उसे अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की बात सुन स्थानीय नागरिक हंगामा करने लगे. इस बीच डॉक्टर चैंबर छोड़ चले गये. आसपास के लोग एवं पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया. इसके बाद डॉक्टर ने आकर यह बताया कि रोगी को जरूरत की दवा दी गयी थी. मौत के कई वजह भी हो सकते हैं. महज इसे हादसा माना जा सकता है. मृतका के परिवार ने भी इस घटना को हादसा मानते हुए युवती को घर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें