पंडारक में डायरिया से बच्ची की मौत, 24 अन्य चपेट में

patna news : रैली पंचायत के पचमहला बिंद टोली व रैली बिंद टोली में डायरिया की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी. वहीं 24 से अधिक लोग प्रभावित हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:38 AM
an image

पचमहला बिंद टोली व रैली बिंद टोली में फैली है बीमारी

प्रतिनिधि, पंडारक

रैली पंचायत के पचमहला बिंद टोली व रैली बिंद टोली में डायरिया की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी. वहीं 24 से अधिक लोग प्रभावित हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ कुमार कौशलेन्द्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम प्रभावित एरिया में जा कर बीमारी से ग्रस्त लोगों को मदद कर रही है.

पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा उक्त पंचायत के मुखिया पति श्रवण कुमार ने बताया कि पंचायत के पचमहला बिंद टोला निवासी राजो महतो की आठ वर्षीय बेटी तानो कुमारी की मौत इलाज के दौरान बाढ़ सदर अस्पताल में हो गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडारक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इकबाल खान ने बताया कि प्रभावित लोगों के बीच दवा, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण करने के साथ लोगों को साफ सफाई व पानी उबालकर पीने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि कै-दस्त से एक बालिका की मौत हो गयी है.

वहीं सिकंदर निषाद की 12 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी का उपचार पंडारक अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रभावित लोग सरकारी तथा निजी क्लीनिक में उपचार करा रहे हैं. लोगों ने साफ सफाई की मांग की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version