पानी भरे गड्ढे में डूबने से छात्रा की हुई मौत
शनिवार को शेरपुर गांव के पास गड्ढे में डूब कर एक छात्रा की मौत हो गयी.
मनेर. शनिवार को शेरपुर गांव के पास गड्ढे में डूब कर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया . बताया जाता है कि शेरपुर गांव निवासी रामविनय राय की 13 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी स्कूल से लौटने के बाद शौच के लिए घर के पीछे गयी थी, जहां पानी भरे गड्ढे में फिसलकर डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है