कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को परिवार नियोजन के बारे में मिली जानकारी
पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग से कॉलेज के सेहत केंद्र की ओर से आयोजित किया गया था. बीएसएसीएस की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी आइएएस मुख्य अतिथि थीं. वहीं संसाधन व्यक्ति डॉ एके शाही राज्य कार्यक्रम अधिकारी – परिवार नियोजन, राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार और आलोक कुमार सिंह, सहायक निदेशक युवा, बीएसएएसीएस थे. यह आयोजन छात्राओं को संलग्न करने और आज के युवाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर आवश्यक ज्ञान फैलाने के लिए तैयार किया गया था, जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता, किशोर स्वास्थ्य और वित्तीय साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया गया था. इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण सेहत केंद्र के आसपास की चर्चा थी, जो जी20 के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत की गयी. यह एक महत्वपूर्ण पहल थी, जो भारत के युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी कमियों से संबंधित है. पूरे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं, जो युवा आबादी के बीच एक गंभीर चिंता एनिमिया जैसे स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने पर केंद्रित थीं.अंग्रेजी विभाग की ओर से ऑनलाइन हुआ आयोजन
कॉलेज के अंग्रेजी विभाग और लेक्सिकॉन विभाग भाषा क्लब ने भाषाई सशक्तीकरण सेल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सहयोग से बधिर लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय सप्ताह 2024 मनाने के लिए एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया. इस कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि डॉ संदेशा रायपा (भाषाई सशक्तीकरण सेल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) थीं. कार्यक्रम के विषय पर अधिक स्पष्टता प्रदान करने के लिए सांकेतिक भाषाओं के बारे में आम गलतफहमियों पर चर्चा की गयी. डॉ रायपा ने कहा कि अकादमिक क्षेत्र के लिए 2500 नये नाम चिह्न बनाये गये हैं. सत्र में बधिर व्यक्ति के साथ संवाद करने की युक्तियों पर एक संक्षिप्त चर्चा शामिल थी. इसके बाद दुभाषिया के माध्यम से संचार करते समय पालन किये जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन किया गया. पूरा कार्यक्रम अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ सहर रहमान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है