कैंपस : छात्राओं को गांधी और उनके विचारों के बारे में मिली जानकारी
पटना वीमेंस कॉलेज के हिस्ट्री विभाग की ओर से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के हिस्ट्री विभाग की ओर से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान में पटना विश्वविद्यालय के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन संस्थान की निदेशक सहायक प्रध्यापिका शेफाली रॉय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने व्याख्यान का विषय गांधी द फादर ऑफ द नेशन पर अपने विचारों को रखा. उन्होंने महात्मा गांधी की जीवनी, उनकी विचारधारा, उनके आंदोलन पर कई बिंदुओं पर विस्तार से बात की. इस सत्र का संचालन विभाग की एचओडी डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी ने किया. इस दौरान विभाग की छात्राएं मौजूद थीं. कार्यक्रम का समापन स्वेच्छा राज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और यह सत्र अत्यंत सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है