कैंपस : छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मिली जानकारी
मनोविज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग व एनएमओ पीएमसीएच यूनिट के संयुक्त सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग व एनएमओ पीएमसीएच यूनिट के संयुक्त सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग की डॉ अंकिता सिंह ने मानव के बायोफिजिकल मेडिकल मॉडल की विशेषता बतायी. उन्होंने डिप्रेशन की लक्षणों की चर्चा विस्तार से की. साथ ही उसे दूर करने के लिए व्यायाम, खेल, योग, संगीत, अच्छी नींद, पौष्टिक भोजन के बारे में बताया. महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं. इस कारण उन्हें कई कार्य एक साथ करने पड़ते हैं और इसका दबाव उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है. इस ओर परिवार ही नहीं अपितु समाज को भी विचार करना चाहिए. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य वर्धन के लिए इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत है. मौके पर डॉ पीएमसीएच की डॉ प्रियंका नारायण मौजूद के अलावा टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है