पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को मिली फोटोग्राफी की जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग ने सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:12 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभाग ने सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया. इसका विषय बेसिक कैमरा सेटिंग्स था. यह कार्यक्रम कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज के छात्राओं और फोटोग्राफी को एड-ऑन कोर्स के रूप में चुनने वाली छात्राओं के लिए था. कार्यशाला का संचालन सोहैल अख्तर ने किया. इस कार्यक्रम का समन्वयन कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज विभागाध्यक्ष डॉ तौसीफ हसन की ओर से किया गया, जिनके साथ मिस रूना, फ्रैंक क्रिश्नर, अजय कुमार झा, प्रशांत रवि और अमिताभ रंजन शामिल थे. कार्यशाला में व्यावहारिक ज्ञान को सैद्धांतिक ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण बताया गया. सत्र के दौरान, छात्राओं ने कैमरे की बुनियादी सेटिंग्स, कैमरा हैंडलिंग तकनीके, विभिन्न प्रकार के शॉट्स, फोटोग्राफी के विभिन्न प्रकार और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में सीखा. उन्हें फोटोग्राफी के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम का संचालन नेत्रा सिंह ने किया. कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागी छात्राओं के लिए व्यावहारिक फोटोग्राफी अनुभव के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version