छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग से जुड़ी जानकारी दी गयी
पटना वीमेंस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) की ओर से छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) की ओर से छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ विनीता प्रियदर्शी ने ओरिएंटेशन ड्राइव की शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं को कॉलेज में इएलसी की संरचना, कार्यप्रणाली और इससे जुड़े कर्तव्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग के इतिहास, इसके कर्तव्यों और इसे संचालित करने वाले कानून के बारे में बताया. उन्होंने छात्राओं को एक स्वस्थ और सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया. जिन छात्राओं का वोटर आइडी कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें इससे जुड़ी जानकारी दी गयी. वोट करना क्यों जरूरी है इसपर भी छात्राओं को बताया गया. कार्यक्रम का समन्वय रिया ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन समृद्धि कश्यप ने किया. इस दौरान टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है