छात्राओं को विलुप्त हो रही भाषाओं पर मिली जानकारी
पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व लुप्तप्राय लेखन दिवस मनाया गया, जिसमें नगालैंड की चोक्रि भाषा पर एक सत्र आयोजित किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में विश्व लुप्तप्राय लेखन दिवस मनाया गया, जिसमें नगालैंड की चोक्रि भाषा पर एक सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र का नेतृत्व पीएचडी शोधकर्ता एडम लेवी ने किया. लेवी ने अपने व्यापक क्षेत्रीय अनुसंधान अनुभव और अमूल्य जानकारियों को साझा करते हुए, लुप्तप्राय भाषाओं को सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा मानने के महत्व पर प्रकाश डाला. यह आयोजन में छात्राओं और शोधकर्ताओं ने भाषाई विविधता, क्षेत्रीय अनुसंधान पद्धतियों, और भाषा संरक्षण के महत्व पर सार्थक चर्चाओं में भाग लिया. मुख्य वक्ता ने नगालैंड में क्षेत्रीय अनुसंधान से जुड़ी दिलचस्प कहानियों और व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से अकादमिक अन्वेषण, सांस्कृतिक संरक्षण और भाषाई विविधता को बढ़ावा देने की कोशिश की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है