24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : छात्राओं को कॉलेज और इसके अनुशासन से जुड़ी जानकारी मिली

पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र को लेकर तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत सोमवार को मदर वेरिनोका ऑडिटोरियम में हुई.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र को लेकर तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत सोमवार को मदर वेरिनोका ऑडिटोरियम में हुई. इसकी शुरुआत इतिहास विभाग की प्रमुख और सांस्कृतिक समन्वयक डॉ सिस्टर सेलीन क्रस्टा एसी. ने उनकी नयी यात्रा भगवान के आशीर्वाद के साथ भजन से करवायी. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने छात्राओं को कॉलेज के विभिन्न नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी दी. साथ ही छात्राओं से कॉलेज के मूल मूल्यों जैसे – ईश्वर में विश्वास, ईमानदारी और नैतिकता, ईमानदारी और उत्कृष्टता की खोज का पालन करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में जानकारी दी. आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अमृता चौधरी ने छात्राओं को ऐड-ऑन पाठ्यक्रमों के बारे में बताया और कैंपस संस्कृति से परिचित कराया. हिंदी विभाग की अध्यक्ष और खेल समन्वयक डॉ मंजुला सुशीला, मिस श्वेता सिंह की ओर से नृत्य सत्र का आयोजन हुआ. इसके बाद पूजा कुमारी ने सांस्कृतिक पहलुओं में हमारे संस्थान के बताये गये पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं को सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कॉलेज में विभिन्न स्तरों (कॉलेज, विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) पर आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी के समग्र विकास की दिशा में पीडब्ल्यूसी के काम के बारे में बात की और आयोजन के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के रचनात्मक पक्ष का पता लगाना और छात्राओं का समग्र विकास करना है. उन्होंने कॉलेज में चलाये जाने वाले विभिन्न छात्र-संघ क्लबों जैसे दखल (थिएटर सोसाइटी) और टार्क (डिबेटिंग सोसाइटी) का उल्लेख किया. उन्होंने कॉलेज में सक्रिय सभी क्लबों और मंचों के बारे में जानकारी दी. सत्र के अंत में, अंग्रेजी विभाग की सिस्टर नेल्सा एसी. ने कॉलेज गान, हे मानव की शुरुआत की और गान के महत्व और महत्ता पर प्रकाश डाला, जो संरक्षिका, अविला की सेंट टेरेसा के बुकमार्क पर आधारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें