कैंपस : छात्राओं को पीसीओडी, पीसीओएस से बचने की मिली जानकारी
गंगा देवी महिला कॉलेज में शनिवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सेहत केंद्र की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में शनिवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सेहत केंद्र की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने दिवस की प्रासंगिकता पर बात की. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीक्षा सिंह ने किया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली गुप्ता ने अपने व्याख्यान में गर्भ निरोधक के प्रयोग के लाभों से सबको अवगत कराया. उन्होंने गर्भधारण से बचाव के लिए बहुत से नवीन तरीकों को भी बताया. छात्राओं को पीसीओडी, पीसीओएस से बचने और उससे जड़ी समस्याओं के समाधान पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम में छात्राओं ने वक्ता से अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के समाधान से जुड़े सवाल किये, जिनका जवाब उन्हें मिला. इस दौरान टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है