कैंपस : नॉट्रेडेम एकेडमी : छात्राओं ने वायु सेना के जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
नॉट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राखी उत्सव का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
नॉट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राखी उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने भारतीय वायु सेना के जवानोंं को रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम और स्नेह से परिपूर्ण रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. स्कूल की कक्षा दो की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक हैंडमेड राखी तैयार कीं. वहीं कक्षा चार की छात्राओं ने देश की रक्षा करने वाले जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घ आयु की कामना की. इसके अलावा छात्राओं ने सीमा पर तैनात थल सेना के जवानों के लिए भी हैंडमेड राखी भेजी. मौके पर मौजूद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर एएस रावत ने छात्राओं के इस स्नेह की सराहना करते हुए एसोसिएशन को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से राष्ट्र की रक्षा करने वालों के प्रति गहरा सम्मान विकसित होता है. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव कुमार के साथ ही अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है