संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने ”दिशा” प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहयोग से ”आरंभ 1.0” पहल की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत नव-नामांकित छात्राओं के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ रविशंकर प्रसाद और प्रबंधन परामर्श विशेषज्ञ विश्व भास्कर थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसमें सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की गयी. ””दिशा”” की समन्वयक और कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग (बीसीए) की सहायक प्रोफेसर अमृता प्रकाश ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. मार्गदर्शकों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक रणनीतियों पर एक विस्तृत पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 62 छात्राओं ने भाग लिया, और इसका संचालन अमृता प्रकाश द्वारा किया गया. मरियम फातिमा ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रीति सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है