कैंपस : छात्राएं और टीचर्स हमेशा लर्निंग मोड में रहें : वीसी प्रो अजय
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना 14 अगस्त, 1951 को हुई थी और इस साल इसकी स्थापना के 74 साल हो गये हैं.
– मनाया गया वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज का 74वां स्थापना दिवस. संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना 14 अगस्त, 1951 को हुई थी और इस साल इसकी स्थापना के 74 साल हो गये हैं. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां, पीयू के वीसी प्रो अजय कुमार सिंह और प्रॉक्टर डॉ रजनीश कुमार ने कॉलेज की छात्रावास की नींव रखी. प्राचार्या ने कहा कि कॉलेज में संसाधन की कमी के बावजूद यहां की छात्राएं काफी बेहतर कर रही हैं. उन्होंने कॉलेज में लाइब्रेरियन और नाइट गार्ड की नियुक्ति को लेकर वीसी से आग्रह किया. साथ ही उन्होंने बीएड सिलेबस के रिविजन को लेकर बात की. कुछ विषयों में टीचर नहीं हैं, इसकी नियुक्ति को लेकर भी कहा. वीसी प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछली बार एसी लगने को लेकर बात हुई थी इसके लिए उन्होंने प्राचार्या से कहा कि वह इसके लिए प्रोपोजल तैयार करें. अभी वह वीसी के पद पर तीन सालों के लिए हैं. कॉलेज के रेनोवेशन और सिलेबस अपडेट को लेकर जल्द कार्य होगा. इसके लिए उन्होंने प्राचार्या से विवि को आने को कहा. उन्होंने नैक के लिए कॉलेज को जानकारी हासिल करने की बात की. उन्होंने टीचर्स और छात्राओं के बीच इंटरैक्शन करने पर बल दिया. साथ ही कहा कि छात्राओं और टीचर्स दोनों को हमेशा लर्निंग मोड में रहना होगा. बाकी परिस्थितियां हमेशा एक समान नहीं रहती हैं, बस आपको प्रयास करते रहने की जरूरत है. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. कॉलेज की छात्रा नीतु ने पटना की पावन धरा पर स्थित यह एक देवालय है… और छात्रा प्रतिमा ने यह प्रांगण है उपवन का जैसी स्वरचित कविता का पाठ किया. छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस दौरान कॉलेज की सभी टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है