संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में कोलकाता रेप मर्डर केस के खिलाफ साइलेंट प्रोटेस्ट किया गया. इसमें कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, उप प्राचार्या सिस्टर एम तनिषा एसी सहित तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के साथ टीचर्स भी इसका हिस्सा बने. छात्राओं ने सुबह 10 बजे कार्मेल हाइस्कूल से लेकर इनकम टैक्स तक प्ले कार्ड लेकर इस मामले के खिलाफ विरोध जताया. जहां छात्राओं और टीचर्स ने काले परिधान पहन कर काले कपड़े को बाजू में बांध रखा था. छात्राओं ने खुद से प्ले कार्ड्स और पोस्टर तैयार किया था. इनमें उन्होंने आखिर कब तक?, शौक नहीं मजबूरी है यह हड़ताल जरूरी है जैसे नारों को शामिल किया था. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि यह एक महिला कॉलेज है और हम सभी सशक्त हैं, इसलिए यहां पर हम सभी एक साथ खड़े होकर पीड़िता और इसके परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उप प्राचार्या सिस्टर एम तनिषा एसी ने कहा कि महिलाओं को अगर सुरक्षित करना है, तो इसकी शिक्षा बचपन से ही घर के बेटों को देनी होगी. अगर वह महिलाओं का सम्मान करेंगे, तो इस तरह के क्राइम नहीं होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है