Shivdeep Lande: बिहार पुलिस के सुपर कॉप कहे जाने वाले शिवदीप लांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का विषय उनके द्वारा किया गया कोई ऑपरेशन नहीं बल्कि उनका इस्तीफा है. गुरुवार को उन्होंने अपने IPS की नौकरी से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. बिहार के सुपरकॉप कहे जाने वाले लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।
शिवदीप लांडे के लिए पागल थी लड़कियां
बताया जाता है कि शिवदीप लांडे की तैनाती जिस भी जिले में होती थी. वहां अपराधी थर-थर कांपते थे. जिस जिले में लांडे की तैनाती होती थी अपराधी उनकी तैनाती तक या तो शहर छोड़ देते थे या अंडर ग्राउंड हो जाते थे. उनके तेज तर्रार छवि और माचोमैन पर्सनाल्टी को देखकर लड़कियां उन्हें शादी का प्रपोजल तक भेज देती थीं. लांडे की दिवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर उनके नाम से फैन पेज बने हुए हैं. वहीं कुछ फर्जी अकाउंट भी उनके नाम से सक्रिय हैं.
इन जिलों में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बिहार के कई जिलों में एसपी के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। पटना, अररिया, मुंगेर और पूर्णिया में वो पुलिस अधीक्षक के रुप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके हैं. फिलहाल लांडे पूर्णिया के आईजी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने ई-मेल के जरिए सरकार को इस्तीफा भेजा हैं. बता दें कि लांडे से पहले सूबे की एक और चर्चित महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था. अगर इस्तीफों की बात हो और बिहार के पूर्व पुलिस निदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड) का दामन थाम लिया था और उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उन्हें बक्सर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देंगे लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने अध्यात्म का रास्त अपना लिया है.
राजनीति में एंट्री कर सकते हैं लांडे
सूबे कि इस तेज तर्रार अफसर के इस्तीफे के बाद सबकी निगाहे अब उनके अगले कदम की तरफ है. उन्होंने भी अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा है कि वह बिहार में ही रहेंगे और आगे भी बिहार को ही कर्मभूमि बनाएंगेृ. अटकलें हैं कि वो बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. बिहार में सिंघम जैसी छवि रखने वाले लांडे को लेकर अटकल है कि वो भारतीय जनता पार्टी या जन सुराज में शामिल हो सकते हैं.