पटना में सर्किट हाउस की दीवार गिरने से लड़की की मौत, मृतका के परिवार को 4 लाख मुआवजे देने की घोषणा
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा
पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़क पर दिखा. दरअसल, पटना के सर्किट हाउस की दीवार अचानक रविवार की सुबह देखते ही देखते गिर गयी और जिसके चपेट में आने से एक लड़की की मलबे में दबने से मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के दारोगा राय पथ स्थित सर्किट हाउस की दीवार पहले से जर्जर अवस्था में थी, जो रविवार की सुबह अचानक गिर पड़ी. जिसके चपेट में एक युवती आ गयी और मलबे में दब गयी. घटना के बाद तमाम प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. उसकी मौत वहीं मलबे में दबकर हो गयी.
दुर्घटनास्थल के पास ही पर्यटन विभाग की बसें खुलती है, जिस कारण लोगों की भीड़ वहां अक्सर रहती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवती वहीं पर कचरा चुन रही थी, जिस दौरान दिवार अचानक गिर पड़ी और उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान आरती के रूप में बतायी जा रही है, बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और सरकार की तरफ से चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषण की.