Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं वो उन्हें पूरा करने की ताकत भी रखते हैं. इसी जज्बे और "डेयर टू ड्रीम" विषय के साथ लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल ने सगुना मोर स्थित आरपीएस गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर के तहत एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2023 10:23 PM
undefined
Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन 6

लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल की ओर से सोमवार को सगुना मोड़ स्थित आरपीएस गर्ल्स पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.

Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन 7

क्लब पटना सेंटेनियल की पीस पोस्टर की चेयरपर्सन लायन सुनीता सरार्फ के नेतृत्व में 60 बच्चियों ने अपने कला कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया.

Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन 8

मिसेज इंडिया 2023 डा. रोहिणी झा और आइजीआइएमएस (पटना) की प्रोफेसर डॉ. अनिता अंबाष्ठा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर अनिता अंबाष्ठा ने कहा कि ,जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं वो उन्हें पूरा करने की ताकत भी रखते हैं. जब मन लक्ष्य निर्धारित कर लेता है तो रास्ते खुद ब खुद खुल जाते हैं.

Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन 9

वहीं लायंस क्लब की अध्यक्ष एलएन सीता कनोडिया ने कहा कि जब मन लक्ष्य निर्धारित करता है, तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं, हम अंदर से जितने शांत रहेंगे, उतनी ही तेजी से हम अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे. जैसे एक गुब्बारा अपने बाहरी कारणों से नहीं बल्कि अपने भीतर की ताकत की वजह से ऊपर उठता है

Photos: लायंस क्लब पटना की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 60 बच्चियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन 10

क्लब सेंटीनियल की तरफ से अध्यक्ष लायन सीता कनोडिया, कोषाध्यक्ष प्रभा अग्रवाल, शबनम अग्रवाल, मीनू ड्रोलिया आदि मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version