Loading election data...

पटना में बच्ची की फोड़ी आंख, फिर गला दबा कर दी हत्या, परिजनों ने कहा- पुलिस चाहती तो बच सकती थी ज्ञांसी

परिजनों ने भी हत्या की पुष्टि की और गला दबाने व आंखें फोड़ने की जानकारी दी, हालांकि पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और फिर नियमानुसार गंगा में प्रवाह कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 10:23 AM

पटना. बाइपास थाने के बाहरी धवलपुरा निवासी कल्लू यादव की साढ़े तीन साल की बेटी ज्ञांसी की दरिंदे ने आखें फोड़ डालीं और संभवत: गला दबा कर हत्या कर दी है. गला दबाने के कारण उसके नाक व मुंह से काफी खून भी निकला था. यह बच्ची के शव को देखने से प्रतीत होता है. परिजनों ने भी हत्या की पुष्टि की और गला दबाने व आंखें फोड़ने की जानकारी दी, हालांकि पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और फिर नियमानुसार गंगा में प्रवाह कर दिया गया.

पुलिस अब कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

इस मामले में फिलहाल उसी इलाके के आकाश कुमार को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन उसकी हत्या क्यों की गयी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्ची ज्ञांसी का शव बुधवार को उसी जगह पानी के गड्ढे से मिला, जिस जगह से वह 10 फरवरी को गायब कर दी गयी थी. इधर, पुलिस अब बच्ची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

परिजनों ने कहा, पुलिस चाहती तो बच सकती थी ज्ञांसी

परिजनों ने कहा कि पुलिस को जब गायब होने की जानकारी दी गयी, तो वे लोग पहले तो उसे गुमशुदा बताने में लगे रहे. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और खोजबीन शुरू हुई. खोजी कुत्ता भी लगाया गया और एक को जेल भी भेजा गया. लेकिन उसके बाद से पुलिस सुस्त हो गयी और उसने बच्ची को बरामद करने का प्रयास छोड़ दिया.

Also Read: Bihar News: इधर थाने में लगाता रहा गुहार उधर, भाई की हो गयी हत्या जमीन विवाद में छह राउंड चलीं गोलियां
बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को फेंक दिया गया

कल्लू यादव के रिश्तेदार मनोज कुमार ने कहा कि अगर पुलिस चाहती, तो बच्ची सकुशल बरामद हो सकती थी. क्योंकि बच्ची अगल-बगल में ही थी और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है. ज्ञांसी के गायब होने बाद लगातार उसी इलाके में खोजबीन की जा रही थी. लेकिन उस समय बच्ची का शव गड्ढे में भी नहीं था. मनोज कुमार ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को फेंक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version