कैंपस : कार्मेल हाइस्कूल : छात्राओं ने पेड़-पौधे लगा कर पृथ्वी संरक्षण का दिया संदेश

Patna news : कार्मेल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:30 PM
an image

संवाददाता, पटना

कार्मेल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को अधिक-अधिक से पौधे लगाने का आग्रह किया. इसके साथ ही पृथ्वी के बचाव के लिए प्रदूषण को कम करने के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी लोगों को बताया. प्राकृतिक संसाधनों के बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. इस दौरान छात्राओं ने विद्यार्थियों से स्कूल कैंपस को साफ-सुथरा रखने के साथ अपने आस-पास के इलाके को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की अपील की. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला एसी ने छात्राओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पृथ्वी संरक्षण की जिम्मेदारी सभी मनुष्य की है. उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को समझकर ही हम आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण मुहैया करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version