कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी में छात्राओं ने भारत के समृद्ध इतिहास को किया प्रदर्शित
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीसर्च एसोसिएशन की ओर से शनिवार को मिनी इंडिया विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट्स टीसर्च एसोसिएशन की ओर से शनिवार को मिनी इंडिया विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की कक्षा तीन की करीब 200 छात्राओं ने भाग लेते हुए भारत के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित किया. छात्राओं ने भारत के अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक कलाओं, संगीत, नृत्य और लोक कथाओं की शानदार प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इसके साथ ही छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की भाषा और व्यंजन के इतिहास और महत्व को भी उजागर किया. स्कूल की प्रचार्या सिस्टर नेहा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच भारत की विशाल और विविध धरोहर के प्रति गर्व और समझ विकसित करना है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने छात्राओं की शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को साथ लेकर चलना हम सभी की जिम्मेदारी है. मौके पर माउंट हाउस की डायरेक्टर सिस्टर मेरी नम्रता ने कहा कि मिनी इंडिया कार्यक्रम केवल उत्सव नहीं बल्कि छात्राओं को भारत की धरोहरों से अवगत कराते हुए उनमें अपनी संस्कृति को समझने के लिए भी प्रेरित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है