पटना वीमेंस कॉलेज : एनुअल स्पोर्ट्स में छात्राओं ने दिखाया जज्बा

पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से शनिवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:43 PM
an image

फोटो है…..

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से शनिवार को एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना विवि के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह और प्रॉक्टर डॉ रजनीश कुमार मौजूद रहे. मौके पर छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों के प्रति सम्मान प्रकट किया. मौके पर कॉलेज की बैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन देते हुए समारोह का आगाज किया. इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न स्पोर्ट्स में भाग लेते हुए खेल के प्रति अपने जज्बे को पेश किया. छात्राओं ने 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, सैक रेस, हर्डल रेस और 400 मीटर रेस में भाग लेते हुए प्रतिभा को प्रदर्शित किया. साथ ही छात्राओं ने योगा और रिदम एक्सरसाइज के हैरतअंगेज करतब पेश किया. 100 मीटर रेस, स्प्रिंट और 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान स्मृद्धि कश्यप ने कब्जा जमाया. वहीं सैक रेस में अमिशा सिंह, हर्डल रेस में तरुणी सिंह, इशा रानी और प्रगति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान अर्पिता प्रकाश, अनिशा कुमारी, रेशमा नाज और स्मृद्धि कश्यप ने कब्जा जमाया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि ने कहा कि खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है. वहीं कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेजों में इस तरह के कलात्मक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए. मौके पर कॉलेज के सभी पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे.

प्रतियोगिता में इन्हें किया गया सम्मानित

100 मीटर रेस

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- स्मृद्धि कश्यप- पॉलिटिकल साइंस

द्वितीय- अंतरा जालजो- कॉमर्स

तृतीय- अर्पिता प्रकाश- इंग्लिश

100 मीटर स्प्रिंट

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- स्मृद्धि कश्यप- पॉलिटिकल साइंसद्वितीय- अनिशा कुमारी- इतिहास

तृतीयृ- अर्पिता प्रकाश- इंग्लिश

200 मीटर रेस

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- स्मृद्धि कश्यप- पॉलिटिकल साइंसद्वितीय- अंतरा जालजो- कॉमर्सतृतीय- प्रांगण फ्लोरा- जूलॉजी

सैक रेस

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- अमिशा सिंह- कॉमर्सद्वितीय- कंचन विनोद- कॉमर्सतृतीय- रेश्मा नाज- साइकोलॉजी

हर्डल रेस

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- तरुणी सिंह (बीबीए), इशा रानी (पॉलिटिकल साइंस), प्रगति प्रिया (कॉमर्स)द्वितीय- प्रांगण फ्लोरा (जूलॉजी), पुष्पांजलि (केमिस्ट्री), फिरदौस जहां (केमिस्ट्री)तृतीय- कोमल कुमारी, सुप्रिया, अंजलि कुमारी- पॉलिटिकल साइंस

400 मीटर रेस

स्थान- नाम- विभाग

प्रथम- अर्पिता प्रकाश(इंग्लिश), अनिशा सिंह(इतिहास), रेश्मा नाज (साइकोलॉजी), स्मृद्धि कश्यप (पॉलिटिकल साइंस)द्वितीय- प्रांगण फ्लोरा (जूलॉजी), फिरदौस जहां (केमिस्ट्री), मंतशा शमशी (जूलॉजी), इलिस बारा (फिजिक्स)तृतीय- कुमारी मुस्कान, अन्नया सिंह, शाक्षी सिंह, अंतरा जालजो- कॉमर्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version