स्वच्छ कैंपस अभियान के तहत छात्राओं ने की कैंपस की सफाई
पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स की ओर से छात्राओं को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और रिसाइक्लिंग के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक स्वच्छ कैंपस अभियान का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स की ओर से छात्राओं को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और रिसाइक्लिंग के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक स्वच्छ कैंपस अभियान का आयोजन किया गया. स्वच्छ कैंपस अभियान भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एक पहल है. इसका उद्देश्य छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को स्वच्छ और हरा-भरा परिसर बनाये रखने के लिए जागरूकता पैदा करना और प्रोत्साहित करना है. इसमें जूलॉजी विभाग के यूजी सेमेस्टर तीसरे, पांचवें और पीजी सेमेस्टर तीन की कुल 115 छात्राओं ने भाग लिया. अभियान ने छात्राओं को स्थायी प्रथाओं को विकसित करने, सामुदायिक सेवा में संलग्न होने, स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विभाग की प्रमुख और इको टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव, इको टास्क फोर्स के सचिव डॉ सुमित रंजन, डॉ सपना कुमारी, डॉ नीतू, राजीव रंजन और ऐश्वर्या मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है