17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं करेंगी जिम, डिजिटल बोर्ड पर करेंगी पढ़ाई

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए जिम करेंगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओपेन जिम जिला खनन कोष के माध्यम से तैयार किया जायेगा

संवाददाता, पटना

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए जिम करेंगी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ओपेन जिम जिला खनन कोष के माध्यम से तैयार किया जायेगा. इसके लिए डीएम ने भी जिन स्कूलों में जिम तैयार किया जाना है उसका प्रोपोजल मांगा है. इससे पहले जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ओपेन जिम तैयार करने को लेकर प्रोपोजल भेजा जा चुका है. हालांकि फिलहाल दानापुर स्थित टाइप 4 विद्यालयों में ओपेन जिम तैयार किया जायेगा. इसके अलावा छात्राओं को क्लासरूम की पढ़ाई को इंटरेक्टिव बनाने के लिए डिजिटल बोर्ड लगाये जायेंगे. पहले फेज में जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में डिजिटल बोर्ड लगाये जायेंगे. छात्राओं को डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पाठ्यक्रम में दिये गये टॉपिक को पढ़ाया जायेगा, ताकि उन्हें टॉपिक के बारे में बेहतर जानकारी हो और उनकी क्लास में रुचि भी बनी रहे. डीपीओ श्याम नंदन ने बताया कि जिला खनन कोष की ओर से फंड मिलने के बाद जिम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

जिले के अन्य स्कूलों में भी लगेंगे ओपेन जिम इक्वीपमेंट

पहले चरण में जिले के 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा अन्य 18 स्कूलोंं में भी ओपेन जिम तैयार किया जाना है. इसके साथ ही अन्य सरकारी स्कूल, जहां ओपेन जिम के लिए पर्याप्त जगह है, वहां भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न जिम इक्वीपमेंट लगाये जायेंगे. इसमें प्रत्येक स्कूल में कम से कम चार जिम इक्वीपमेंट लगाना है. जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह होगी, वहां पर छह जिम इक्वीपमेंट लगाये जायेंगे. जिम इक्वीपमेंट में स्काइवॉकर, पैरलल बार, क्रॉस हैमर, सिटअप बेल्ट, शोल्डर बिल्डर, सिटेड पुलर आदि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें