10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : छात्राओं ने बैंकिंग व्यवस्था और भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर क्विज में लिया भाग

श्रीअरविंद महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से बैंकिंग व्यवस्था और भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से बैंकिंग व्यवस्था और भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापक अंकित कुमार ने महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही, वर्तमान परिदृश्य में बैंकिंग क्षेत्र में उभरती चुनौतियों और अवसरों की भी चर्चा की. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की भूमिका और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आरबीआइ भारतीय वित्तीय प्रणाली का प्रमुख स्तंभ है, जो देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर और सशक्त बनाये रखने में मदद करता है. विभागाध्यक्ष डॉ आरसीपी सिंह ने छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आरबीआइ की ओर से शुरू की गयी आरबीआइ 90 क्विज प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस क्विज का उद्देश्य छात्राओं में बैंकिंग, वित्तीय ज्ञान को बढ़ावा देना और उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ना है. कार्यक्रम का संचालन आदित्य भारद्वाज ने और धन्यवाद ज्ञापन गोपाल कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें