– फोटो है संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स और सृष्टि पर्यावरण क्लब की ओर से इको टूर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता, जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ावा देने और प्रकृति की सुंदरता के बारे में जानकारी इकट्ठा करना था. 2024 ””सृजन ऋतु”” माह के उत्सव के अंतर्गत यह आयोजन किया गया. इस इको टूर में इको टास्क फोर्स और सृष्टि पर्यावरण क्लब के 75 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. छात्राओं ने पटना जू के वनस्पति पार्कों जैसे फर्न पार्क, औषधीय उद्यान, कैक्टस पार्क आदि के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया. छात्राओं ने कुसुम, पलाश, अशोक, तेंदू पौधों आदि जैसे विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी एकत्र की. पार्क के भीतर हरी-भरी हरियाली और समृद्ध वन्य जीवन का गहन अनुभव मिला. उन्होंने बंगाल के बाघ, सफेद बाघ, तेंदुए, जिराफ, मालाबार गिलहरी और पक्षियों और पौधों की एक समृद्ध विविधता सहित विभिन्न विदेशी और देशी प्रजातियों को देखा. छात्राएं अब यहां पौधों और जानवरों की जंगली प्रजातियों पर एक रिपोर्ट बनायेंगी. भ्रमण के दौरान छात्राओं ने वन्य जीवन पर बनी 3डी फिल्मों का भी आनंद लिया. पूरे कार्यक्रम का समन्वय इको टास्क फोर्स के सचिव और जूलॉजी विभाग के डॉ सुमित रंजन द्वारा किया गया. इस इको टूर में भूगोल विभाग के डॉ अवधेश कुमार और प्राणीशास्त्र विभाग से सिस्टर एम लवीना एसी ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है