संवाददाता, पटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग मिलेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने का निर्णय लिया है. विद्यालय में पढ़ने वाली नौवीं से 12वीं की छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग अलग-अलग तीन चरणों में दी जायेगी. परियोजना परिषद ने पटना जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका की छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग देने के लिए 64 मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने का फैसला लिया है. जिले में 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. प्रथम चरण में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विद्यालयों के 14 सौ छात्राओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद चयनित स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. प्रत्येक स्कूलों में 100 छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें साल के अंत तक सभी चयनित स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. ट्रेनिंग पाने वाली छात्राएं अपने स्कूल की अन्य छात्राओं को ट्रेनिंग देंगी. इसके लिए 100 छात्राओं के ग्रुप में से बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को चयनित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग देने का मुख्य उद्देश्य है वे संकट के समय खुद आत्म रक्षा कर सकें. छात्राएं कराटे में दक्ष होती है स्कूल या परिवार की अन्य लड़कियां भी उससे यह ट्रेनिंग प्राप्त कर सकती है. वर्तमान समय में लड़कियों को कराटे में दक्ष होना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है