कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

श्रीअरविंद महिला कॉलेज व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई 1 और 2 की स्वयं सेवक छात्राओं की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:27 PM
an image

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई 1 और 2 की स्वयं सेवक छात्राओं की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गयी. स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की थीम पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया. यह रैली समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली गयी. इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने काजीपुर स्लम एरिया में जाकर स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया. एनएसएस प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ गीता कुमारी और प्रोग्राम ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ सपना बरुआ ने इस सत्र का नेतृत्व किया और स्लम निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए उपयोगी सुझाव दिये. साथ ही, उपस्थित लोगों को स्वच्छता किट भी वितरित की गयी. इस अभियान में भाग ले रही छात्राओं ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, स्वच्छ तन, स्वस्थ मन, और क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया जैसे नारे लगाकर समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. कॉलेज की प्राचार्या ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version