कोई भी किंग मेकर हो, बिहार को दिलाये विशेष दर्जा : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में सरकार गठन को लेकर बिहार किंग मेकर के रूप में उभर रहा है. इसलिए हम चाहेंगे कि कि सरकार जो भी आये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में सरकार गठन को लेकर बिहार किंग मेकर के रूप में उभर रहा है. इसलिए हम चाहेंगे कि कि सरकार जो भी आये. जो उसके किंग मेकर हैं, वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं. देशभर में जातीय गणना कराए. साथ ही महागठबंधन सरकार की तरफ से बढ़ाये गये 75% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डलवाएं. तेजस्वी ने कहा कि यही हमारी तीन मांगें होंगी. उन्होंने यह बातें संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बुधवार को कही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी हटाने व पलायन रोकने एवं उद्योग-धंधे लगाने के लिए यह बातें बेहद अहम होंगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या सीट भी हम जीते हैं. एनडीए नेता मुसलमानों के खिलाफ न जाने क्या-क्या बोलते थे. अब राम ने एनडीए को सबक सिखाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version