न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का शीशा तोड़ा

. मोकामा स्टेशन के पास 22234 डाउन पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का शरारती तत्वों ने शीशा तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Print | June 21, 2024 1:28 AM

मोकामा. मोकामा स्टेशन के पास 22234 डाउन पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का शरारती तत्वों ने शीशा तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक कोच संख्या सी05 में यह घटना हुई. हालांकि किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मोकामा आरपीएफ ने पड़ताल शुरू की. इस दौरान शिवनार हॉल्ट के पास आठ बच्चे रेलवे लाइन किनारे खेलते हुए मिले. बच्चों से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गयी. लेकिन इस मामले में कोई पता नहीं चल सका. शिकायत करने वाले यात्रियों का कहना था कि खिड़की के शीशे से अचानक किसी वस्तु के टकराने से जोरदार आवाज हुई. जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. हिरासत में लिये गये बच्चों को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version